बिहार के उत्तर-पूर्व इलाके में अगले 48 घंटे में मध्यम गति से बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञानी का अनुमान है कि इस दौरान मेघ गर्जन के साथ ठनका गिरने की भी आशंका है। मध्यप्रदेश से बिहार मध्य तक दो ट्रफलाइन गुजर रही है. जिससे साइक्लोनिक सर्कुलेशन कि स्थिति बनी हुई है । अगले 48 घंटे में बिहार के जिन जिलों में अलर्ट जारी किया है उनमें पटना समेत नवादा, जहानाबाद, अरवल, गया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, सुपौल, भागलपुर, बांका, कैमूर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी-चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, गोपालगंज जिलें शामिल हैं. वहीं मुंगेर और जमुई में बादल के गरजने के साथ-साथ बिजली गिराने की भी संभावना बतायी जा रही है।
सतर्क और सावधान रहें
मौसम विज्ञानी ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि पूर्णिया और कटिहार के कुछ भागों में शुक्रवार की सुबह मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आग्रह करते हुए कहा है कि लोग सतर्क और सावधान रहें। खुले मैदान में न जाएं। पक्के घरों में रहने की सलाह के साथ बिजली के खम्बे और ऊँचे पेड़ से दूर रहने की सलाह दी है।