खबर नालंदा (Nalanda) की है जहां 23 फरवरी को शिक्षक नियुक्ति (teacher appointment) होने से 24 घंटे पूर्व 172 के नाम हटाए जाने की सूची जारी कर दी गई हैl वह भी बिना किसी कारण बताओ नोटिस के। जबकि इस रद्द सूची के बारे में किसी भी तरह की कोई भी जानकारी एनआईसी की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। इस मामले को लेकर जब आक्रोश से अभ्यर्थी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय बिहारशरीफ (BiharSharif) पहुंचे और जिला शिक्षा पदाधिकारी से उन्होंने इनका जवाब मांगा तो जिला शिक्षा पदाधिकारी कुछ भी कहने से पहले गाड़ी पर बैठ के निकल गए।
जिंदगी खराब कर सकती है
समाचार लिखे जाने तक सभी आक्रोशित अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर जिला पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष एकत्रित होकर जिला अस्पताल पदाधिकारी का इंतजार कर रहे हैं। मौके पर मौजूद अभ्यर्थियों ने बताया कि 24 घंटे नियुक्ति के बचे हैं और ऐसे में इस तरह की लापरवाही हम सब की जिंदगी खराब कर सकती है। बिना किसी कारण बताओ नोटिस के हमारे आवेदन को रद्द किया जा रहा है। एक छात्र ने कहा कि शिक्षा विभाग इसकी वजह बताएं। हम लोग गलत हैं तो हम लोग को अभी के अभी जेल भेज दिया जाए।