बिहार बोर्ड ने 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट राजल्ट जारी किया। मैट्रिक विशेष परीक्षा में 59.59 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 में एक या दो विषयों में फेल विद्यार्थियों में 29.14 फीसदी विद्यार्थी मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2023 में पास हुए हैं। ऐसे में जिन छात्र-छात्राओं ने 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा दी थी। वे अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं।
सभी विषयों की परीक्षा में 3,279 विद्यार्थी हुए थे शामिल
मैट्रिक विशेष परीक्षा 2023 के तहत सभी विषयों की परीक्षा में 3,279 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें 1954 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार विशेष परीक्षा के तहत परीक्षा देकर 59.59% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस परीक्षा में 715 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 638 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी 377 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी और 224 विद्यार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 के एक या दो विषयों में असफल विद्यार्थियों में 68,353 विद्यार्थी मैट्रिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2023 में सम्मिलित हुए। जिनमें 19,915 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिनकी उत्तीर्णता का प्रतिशत 29.14% है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 2022 की मैट्रिक कंपार्टमेन्टल परीक्षा में 25.26% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। 10 से 13 मई तक राज्यभर के कुल 114 केंद्रों पर बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें कुल 57 हजार से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।