बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षा में इस बार साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स तीनों संकायों में लड़कियां ही टॉपर रही हैं। इसमें साइंस संकाय में खगड़िया के आर. लाल कॉलेज की आयूषी नंदन ने 94.8 प्रतिशत अंक लाकर टॉप बनीं है। वहीं कला संकाय में पूर्णिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायसी की मोहादिशा ने 95 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बनीं हैं। जबकि कॉमर्स में सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद की सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक को भी 95 प्रतिशत अंक मिले हैं। मोहादेसा के साथ सौम्या और रजनीश तीनों, न सिर्फ अपने संकाय में टॉपर्स हैं। बल्कि ओवरऑल भी यही तीनों टॉपर्स हैं। देखिए टॉपर्स की लिस्ट देखिए…
Bihar Board 12th Exam Result: लड़कियों ने मारी बाजी, तीनों स्ट्रीम में बनी टॉपर
साइंस कैटेगरी
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided
- आयुषी नंदन- खगड़िया- 94.8 प्रतिशत
- हिमांशु कुमार- नालंदा- 94.4 प्रतिशत
- शुभभ चौरसिया-औरंगाबाद- 94.4 प्रतिशत
- अदिति कुमारी-सारण- 94.2 प्रतिशत
- रामा भारती- अररिया-93.8 प्रतिशत
आर्ट्स कैटेगरी
- मोहादेसा- पूर्णिया- 95 प्रतिशत
- कुमारी प्रज्ञा-पूर्णिया-94 प्रतिशत
- सौरभ कुमार- नालंदा-93.8 प्रतिशत
- लक्ष्मी कुमारी- बक्सर-93.2 प्रतिशत
- मोहम्मद शारीक- गोपालगंज- 93 प्रतिशत
कॉमर्स कैटेगरी
- सौम्या शर्मा- औरंगाबाद-95 प्रतिशत
- रजनीश कुमार पाठक-औरंगाबाद- 95 प्रतिशत
- भूमि कुमारी- सीतामढ़ी- 94.8 प्रतिशत
- तनुजा सिंह-औरंगाबाद- 94.8 प्रतिशत
- कोमल कुमारी- गया- 94.8 प्रतिशत