बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा Inter Exam का रिजल्ट 16 मार्च को जारी किया जाएगा। इस संबंध में समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि यह रिजल्ट शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी दोपहर तीन बजे जारी करेंगे। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहेंगे। रिजल्ट परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट से दोपहर तीन बजे के बाद देख सकेंगे। इंटर की परीक्षा एक फरवरी से 14 फरवरी के बीच हुई थी। इंटर परीक्षा के लिए राज्य भर में कुल 1471 केंद्र बनाए गए थे। इन पर कुल 13.45 लाख परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन भरा था, जिसमें 6.48 लाख छात्राएं और 6.97 लाख छात्र शामिल हैं।
बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा का रिजल्ट महज डेढ़ माह में ही जारी करने का निर्णय लिया है। एक ओर बिहार बोर्ड ने इंटर के साथ मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा भी पूरी कर ली है तो दूसरी ओर कई राज्यों में इंटर की परीक्षा अब तक समाप्त ही नहीं हुई है। कुछ राज्यों में तो इंटर की वार्षिक परीक्षा अभी तक शुरू भी नहीं हुई है।
अन्य राज्यों में 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल
मध्य प्रदेश : 17 फरवरी से 12 मार्च
छत्तीसगढ़ : दो मार्च से 30 मार्च तक
उत्तर प्रदेश : 24 मार्च से 20 अप्रैल
झारखंड : 24 मार्च से 25 अप्रैल
राजस्थान : 24 मार्च से 26 अप्रैल