67वीं संयुक्त परीक्षा पेपर लीक मामले में EOU की पटना टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्त परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़हरा के BDO जयवर्धन गुप्ता को EOU ने हिरासत में लिया है। जिसे EOU की टीम बड़हरा स्थित आवास से लेकर आयी। इन पर BPSC परीक्षा में धांधली करने का आरोप लगा है।
अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज
जयवर्धन गुप्ता VKS कॉलेज में मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात थे। BPSC पेपर लीक मामले में अबतक का यह पहला केस है। हालांकि दर्ज एफआईआर (कांड संख्या 20/22) में किसी को अभियुक्त फिलहाल नहीं बनाया गया है। अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है । EOU की टीम द्वारा अभी भी पूछताछ जारी है। वहीं पटना में भी कई लोगों से पूछताछ चल रही है । EOU की टीम द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग से भी कई प्रकार की जानकारी देने को कहा गया है।
बीपीएससी की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिह्न
वहीं अब इस पेपर लीक कांड के बाद बाद बीपीएससी की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिह्न लग गया है। ऐसे में आयोग ने परीक्षा प्रणाली में सुधार करना शुरू कर दिया है। BPSC द्वारा 15 मई को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) की परीक्षा आयोजित होने वाली है। जिसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने परीक्षार्थियों के लिए नया दिशा-निर्देश जारी कर बताया कि अब परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले तक ही परीक्षा कक्ष में इंट्री मिलेगी। 21 जिलों में 15 मई को होने वाली इस परीक्षा में परीक्षार्थी अगर नियत समय में नहीं शामिल नहीं होते तो को निर्धारित समय के बाद किसी भी हाल में इंट्री नहीं दी जायेगी।
निर्धारित समय के बाद इंट्री नहीं
कल सोमवार को आयोग के चेयरमैन आरके महाजन की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें 15 मई को होने वाली सीडीपीओ परीक्षा से जुड़े जिलों के अधिकारी भी शामिल थे। वहीं आरके महाजन की अध्यक्षता में CDPO की परीक्षा संचालन को लेकर विशेष निर्देश देते हुए कहा कि अब निर्धारित समय के बाद अभ्यर्थी अगर आते है तो इंट्री नहीं मिलेगी चाहे कारण कोई भी हो। बता दें कि CDPO की परीक्षा BPSC द्वारा 15 मई को राखी गई है। यह परीक्षा एक पाली में होने वाली है। जिसका निर्धारित समय दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित है। जिसमें परीक्षार्थियों को सुबह 11:45 बजे तक परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जायेगी. इसके बाद परीक्षार्थी को किसी भी हाल में इंट्री नहीं दी जायेगी।
यह भी पढ़ें : – BPSC पेपर लीक मामले में EOU की बड़ी कार्रवाई, BDO हिरासत में