बिहार में दो विधानसभा सेट पर उपचुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी चरम पर है। पक्ष और विपक्ष दोनों एक दुसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने महागठबंधन पर हमला बोला। उन्होंने मोकामा के पूर्व विधायक अनन्त सिंह पर बड़ा आरोप लगाया। वहीं गोपालगंज से महागठबंधन प्रत्याशी मोहन पर भी जमकर बरसे। जेडीयू ने बीजेपी द्वारा लगाये गए आरोपों का करार जवाब दिया है।
RJD का अर्थशास्त्र : गिरते रुपए को संभालेगी लालू की तस्वीर!
बीजेपी का आरोप
पूर्व विधायक अनंत सिंह पर आरोप लगते हुए संजय जायसवाल ने कहा की मोकामा क्षेत्र में अपराधी तबके के लोग व्यवसायियों को डरा रहे हैं लूटपाट कर रहे हैं। महागठबंधन के प्रत्याशी को वोट देने के लिए अपराधियों के द्वारा व्यवसाईयो को धमकी दी जा रही है। इसमें पुलिस प्रशासन की भी मिलीभगत है। साथी ही उन्होंने गोपालगंज से महागठबंधन प्रत्याशी मोहन प्रसाद पर आरोप लगते हुए कहा कि मोहन प्रसाद ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में अपने ऊपर शराब से जुड़े हुए मामले को छुपाकर जानकारी दी है। जिसे लेकर बीजेपी 1 नवंबर को पटना हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करेगी।
जेडीयू का जवाब
बीजेपी द्वारा लगये गए आरोपों का जवाब जेडीयू नेता और मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दिया। विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष के आरोपों का कोई मतलब नहीं है। मोकामा के व्यवसायी कुछ बोल नहीं रहे हैं। ना ही वो प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं। व्यवसायियों को किसी से कोई शिकायत नहीं है। बीजेपी अध्यक्ष बस बिना मतलब में इस बात को तूल देने में लगे हुए हैं।