आस्था का महा पर्व आज मंगलवार से चैती छठ शुरू हो रहा है। आज के दिन से नहाय खाय शुरू हो गया है। वहीं पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) द्वारा भी सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। घाटों की साफ़ सफाई भी पूरी कर ली गई है। पटना नगर निगम की अभियंत्रण विभाग की टीम के द्वारा मुख्य तौर पर 28 सुरक्षित घाटों का का चयन किया है। श्रद्धालुओं के उतरने व नहाने लायक घाटों को अभियंत्रण विभाग की टीम ने घाट भी बना दिया है। चार घाटों पर छठ होना है। दीघा में गेट नंबर 83 से लेकर गेट नंबर 93 तक जाने के रास्ते पर बांस-बल्ला लगा दिया है।
सुरक्षित घाट
काली घाट, पीरपराया घाट, एसडीओ घाट, पाटीपुल घाट, राजापुर पूल घाट, दीघा गेट नंबर 83, गेट नंबर 88, गेट नंबर 92, गेट नंबर 93, कलेक्ट्रेट घाट, पीपापुल उतरी और दक्षिणी, नारियल घाट, लॉ कॉलेज घाट, रानीघाट, पथरीघाट, गायघाट, गांधीघाट, भद्रघाट, महावीर घाट, टेढ़ीघाट, मिरचईया घाट, कंगन घाट, गुरुगोविंद सिंह घाट, दीदारगंज घाट।
चैती छठ 05 अप्रैल से
05 अप्रैल मंगलवार- नहाय-खाय
06 अप्रैल बुधवार – खरना
07 अप्रैल गुरुवार-डूबते सूर्य का अर्घ्य और 08 अप्रैल शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य.
बता दें कि यह पर्व घर-परिवार में सुख-समृद्धि संतान सुख व संतान के दीर्घायु और खुशहाली के लिए यह व्रत किया जाता है। कहा जाता है कि भगवान सूर्य की बहन छठी मईया हैं. इसलिए इस दिन छठी मईया व भगवान सूर्य की पूजा की जाती है।