बिहार एक मोतिहारी से काफी हैरान करने वाल समाने आया है। जहां तालाब में मछली मरने के दौरान एक बच्चे को 4 बम मिले। बच्चों ने खेलने के दौरान एक बम फट भी गया। गनीमत ये रही के इस धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ये घटना मोतिहारी के रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के पंटोका पंचायत की बताई जा रही है।
जेल में बंद कैदी की संदिग्ध हालत में मौ’त, परिजनों ने लगाया ह’त्या का आरोप
बाल-बाल बचे बच्चे
दरअसल कुछ बच्चे मछली मारने के लिए तालाब में गए थे। इस दौरान एक बच्चे को तालाब में से चार बम मिला। बच्चे उससे खेलने लगे तभी बम फट गया। हालांकि किसी भी बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ। गौर करने वाली बात ये है कि जिस जगह ये घटना हुई वहां से कुछ ही दूरी पर एसएसबी 47 बटालियन की कंपनी रहती है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। इलाके की नाकेबंदी कर मामले की जांच में शुरू कर दी गई है। हरैया थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि जो बम बरामद किए गए हैं वो टिन बम है। जो होम मेड हैं।