बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को जिला अतिथि गृह और बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय भवन परिसर का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ‘बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय भवन के बचे हुए निर्माण कार्य में तेजी लाकर यथाशीघ्र पूर्ण कराएं, इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से शिक्षकों, कर्मियों, पशुपालकों एवं छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।’
सीएम ने जिला अतिथि गृह के निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ‘पुराने कमरों को तोड़कर यहां जो 55 कमरे का नया अतिथि गृह भवन बना है, उसके अनुरूप नया निर्माण कराया जाए। अतिथि गृह के इस नए निर्माण से आने वाले अतिथियों को काफी सुविधा होगी, जिला अतिथि गृह के अंदर के रास्तों को भी ठीक कराए जाए और परिसर में वृक्षारोपण का भी काम कराया जाए।’
दरअसल सीएम नीतीश कुमार लगातार प्रदेश के विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं, 3 दिन पहले रविवार को उन्होंने बिहटा-दानापुर एलिवेटेड सड़क के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया था। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य जल्द पूरा करने को निर्देश दिए और कहा कि ‘निर्माण से बिहटा एयरपोर्ट तक आवागमन सुगम हो जाएगा।’