पटना के पारस अस्पताल में डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह से मिलने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे। जहां सीएम नीतीश कुमार ने डीएम से हाल-चाल जाना और उनके स्वास्थ्य की जानकारी डॉक्टरों से ली। बताया जा रहा है कि पिछले चार दिनों से पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह डेंगू से संक्रमित है। उनके प्लेटलेट्स में काफी कमी आ गई थी, डॉक्टरों द्वारा प्लेट्लेट्स चढ़ाने के बाद उनकी स्थिति में काफी सुधार हुआ है।
चार दिनों से हॉस्पीटल में भर्ती डीएम से मिलने मुख्यमंत्री नीतीश पहुंचे और उनका हाल जाना। पारस के डॉक्टरों ने बताया कि पटना डीएम की हालत अब पहले से बेहतर है इनके प्लेट्लेट्स में काफी कमी आ गई थी जिसके बाद उनको प्लेट्लेट्स चढ़ाया गया है। अभी इनका इलाज चल रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार पटना में डेंगू के कुल 96 पीड़ित सामने आए हैं। जिनमें सरकारी अस्पताल एनमसीएच और पीएमसीएच में 11 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 30 से ज्यादा मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हैं।
राजद नेता के घर पर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, ग्रामीणों पर भी बरसाई गोलियां