मामला कैमुर जिले (Kaimur District) का है। जहां चैनपुर थाने (Chainpur Police Station) में पदस्थापित आरक्षी महिला ने शनिवार को ड्यूटी करने के बाद अपने कमरे में अपने ही दुपट्टे को फंदा बनाने के बाद पंखे से लटक कर आत्महत्या (suicide) कर ली। उसने आत्महत्या की इस घटना को थाना परिसर में ही अंजाम दिया। आरक्षी महिला रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुअर गांव निवासी राम अकबाल राम की पुत्री संगीता कुमारी बताई जा रही है।
आत्महत्या के दौरान कान में हेडफोन
आत्महत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है। बताया जाता है कि आरक्षी महिला वर्ष 2018 बैच की है जो अभी कैमूर जिले के चैनपुर थाने में पदस्थापित थी। आत्महत्या के दौरान आरक्षी महिला के कान में हेडफोन भी लगा हुआ था। सूचना के बाद भभुआ डीएसपी सुनीता कुमारी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। घटना के बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा दिया। साथ हीं उसके परिजनों को भी सूचना दी गई जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे हुए हैं।
पंखे से लटक कर आत्महत्या
घटना के संबंध में कैमूर एसपी राकेश कुमार बताया कि सूचना मिली की एक आरक्षी महिला ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। सूचना के आधार पर जब कमरे के पास जाकर देखा गया तो अंदर से कमरा बंद था। हालांकि किसी तरह कमरा के दरवाजा को खोला गया तो महिला पंखे से लटकी हुई मिली। महिला की हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पा रहा है। बताने में कुछ समय लगेगा, अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। हम लोग पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे हैं पोस्टमार्टम आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा।