कश्मीर में पिछले 24 घंटे के अंदर आतंकियों ने अलग-अलग जगहों पर चार आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है। कल सुबह सोमवार को पुलवामा के लुजरा में आतंकियों ने हमला किया जिसमें दो बिहार के मजदूर को जान गंवानी पड़ी। आतंकियों के निशाना बने दोनों मजदुर पिता पुत्र थें। पिता-पुत्र पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से कश्मीर में नौकरी करने गए थें।
सीआरपीएफ एक जवान शहीद
वहीं कश्मीर में हुए आतंकियों के हमले में बिहार का सीआरपीएफ एक जवान भी शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान मुंगेर निवासी विशाल कुमार के तौर पर हुई है। शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज, मंगलवार को मुंगेर लाया जायेगा। विशाल सीआरपीएफ जवान थें और कश्मीर में कार्यरत थें। मैसुमा लालचौक कश्मीर में आतंकियों के छुप कर किए गए हमले में विशाल के शहीद होने का सामाचार सुनकर पत्नी सहित दो बेटी और परिजनों के अलावे पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।
गांव में छाया मातम
सोमवार की शाम विशाल के शहादत की सूचना गांव पहुंची तो सभी सन्न रह गए और गांव में मातम छा गया। विशाल 4 भाइयों में सबसे छोटा था। एक बड़ा भाई बीएमपी जवान है और एक भाई गांव में ही रहता है। विशाल के एक भाई की पिछले साल कोरोना से मौत हो गई थी। गांव के लोग आतंकी हमले में शहादत को प्राप्त हुए वीर रणबांकुर विशाल के निधन से काफी मर्माहत है।
बता दें कि इन दोनों घटनाओं पर सीएम नीतीश ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि कल दो मजदूरों के घायल होने की खबर मिली थी, आज सुबह यह खबर मिली की बिहार के रहने वाले एक जवान भी आतंकी हमले में शहीद हो गया है. सीएम ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों का हरसंभव मदद करेगी।