कल हैदराबाद (Hyderabad) में कबाड़ गोदाम में भीषण अग्निकांड हो गया था। जिसमें बिहार के 11 मजदूरोंकी मौत हो गई थी। वहीं आज गुरूवार को हैदराबाद से 11 में से 6 मजदूरों के शवों को पटना लाया गया। तेलंगाना की सरकार के द्वारा मजदूरों के शवों को भेजने की व्यवस्था की गई थी। वहीं मृतकों के शवों में से छह शव कटिहार के हैं और चार छपरा के हैं।
जिला प्रशासन द्वारा एम्बुलेंस की व्यवस्था
वहीं जिला प्रसाशन द्वारा उनके शवों को घर तक भेजने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी। पटना पहुंचे मजदूर के परिजन ने बताया कि उनके परिवार के दो लोग वहां पिछले 4 -5 सालों से काम कर रहे थे। परिजन ने बताया कि सूचना मिली कि आग लगने के कारण उनके परिजन की मौत हो गयी है। कटिहार से आए मृत के परिजन मनीष ने यह भी बताया कि तेलंगाना की सरकार ने शवों को पटना भेजने की व्यवस्था की गई थी. पोस्टमार्टम भी वहीं हो गया था।
कबाड़ गोदाम में लगी थी आग
बता दें कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सटे सिकंदराबाद में बुधवार को कबाड़ गोदाम में भीषण अग्निकांड हुआ था। जिसमें 11 लोगों की मौत झुलस कर हो गई थी। वहीं सारे मरने वाले लोग बिहार के रहने वाले थें। वहीं दो लोगों को जिंदा बचा लिया गया। यह हादसा सिकंदराबाद के भोईगुड़ा स्थित टिम्बर डिपो में हुआ था। यह अग्निकांड सुबह चार बजे के तकरीबन हुई और देखते ही देखते 11 लोग काल के गाल में समा गए। मृतकों की पहचान सिकंदर जिसकी आयु 40 वर्ष, बिट्टू 23, सत्येंद्र 35, गोलू 28, दामोदर 27, राजेश 25, दिनेश 35, चिंटू 27, दीपक 27, पंकज 26 उम्र के रूप में हुई है।
इसे भी पढ़ें – हैदराबाद में लगी भीषण आग, बिहार के 11 लोग झुलसे