भीखम दास ठाकुरबाड़ी के महंत जय राम नारायण दास पर एक बार फिर से हमला हुआ, ये घटना तब हुई जब वे अपने आवास की ओर जा रहे थे। इस दौरान अपराधियों ने उन्हें अगवा करने की कोशिश की और उन पर पिस्तौल के बट से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
मामले को लेकर महंत जय राम नारायण का कहना है कि ‘अपराधियों ने मुझे अगवा करने की कोशिश की, इस दौरान उन्होंने मुझ पर शारीरिक हमला किया। हमलावरों ने पिस्टल के बट से मुझे घायल कर दिया, जिसके बाद मेरी हालत खराब हो गई। ये पहली बार नहीं है, जब मुझ पर हमला हुआ हो, इससे पहले भी मेरे ऊपर हमला हो चुका है।’
इधर मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दी है, अपराधियों की तलाश की जा रही है। महंत और स्थानीय लोगों ने पुलिस से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। स्थानीयों का कहना है कि ‘महंत जय राम नारायण दास पर हमला होने का कारण ठाकुरबाड़ी से जुड़ा विवाद हो सकता है। इसके अलावा हो सकता है ये हमला संपत्ति विवाद या व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते किया गया हो।’