बिहार के पूर्णिया में किराए के मकान से एक 16 साल की नाबालिग लड़की को पुलिस ने रेस्क्यू किया है। लड़की छपरा की रहने वाली है। पुलिस को उसने बताया कि वो 15 दिन पहले अपने घर से भागी थी। उसके साथ एक और 14 साल की नाबालिग थी। दोनों भागकर मुजफ्फरपुर पहुंची और एक दलाल के चंगुल में फंस गई थी। दलाल ने 50 हजार रुपए में पूर्णिया में लाकर दोनों को बेच दिया। जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया गया। लेकिन इसमें से एक लड़की भागकर अपने घर छपरा पहुंच गई थी। पुलिस ने शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के नेवालाल चौक स्थित किराए के घर में छापा मार कर नाबालिग लड़की का रेस्क्यू किया है। जबकि दूसरी नाबालिग पहले ही फरार हो गई है।
नाबालिग ने बताया है कि छपरा से भागने के बाद मुजफ्फरपुर में दोनों को एक दलाल ने अपने बातों में फंसा लिया। दोनों को काम दिलाने के बहाने बस से पूर्णिया ले आया। इसके बाद दलाल ने दोनों को पूर्णिया के बस स्टैंड के पीछे स्थित एक महिला दलाल के हाथों 50 हजार रुपए में बेच दिया। महिला दलाल हमें पूर्णिया के रेड लाइट एरिया गुलाबबाग ले आई। 3 से 4 दिन पहले एक नाबालिग वहां से भाग गई। अपने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी बात बताई। जिसके बाद परिजनों ने छपरा पुलिस को इसकी जानकारी दी। छपरा पुलिस ने सूचना पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा को दी।
एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि महिला थाना समेत अन्य थाने की पुलिस के सहयोग से नेवालाल चौक, बस स्टैंड के पीछे स्थित एक किराए के घर समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की गई। रेड में पुलिस ने किराए के मकान से नाबालिग लड़की का रेस्क्यू कराया। जबकि महिला दलाल पुलिस को आते देख फरार हो गई। नाबालिग लड़की को पूछताछ के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल महिला दलालों के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।