बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डी०एल०एड० पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्न 2021-23 में नामांकित विद्यार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) और शुल्क जमा करने की तिथि की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में अब प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य द्वारा सत्र 2021-23 के नामांकित विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन रूप से 02 मई से 05 मई तक किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन की निकली तिथि
ऑनलाइन भरे गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म के आधार पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर जारी किए जाएंगे। साथ ही इसमें मे किसी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका सुधार 02 मई 2022 से 06 मई 2022 तक वेबसाइट पर किया जा सकेगा।
इस हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने में किसी विद्यार्थी को किसी प्रकार की असुविधा होती है वह बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर- 0612-2232074, 2232257 एवं 2232239 पर संपर्क कर सकते है।
जल्द भरे आवेदन
बिहार बोर्ड के तरफ से विद्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भरने के लिए 02 से 05 मई तक का समय दिया गया है। साथ ही आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए डमी पंजीयन कार्ड और शुल्क जमा करने की तिथि 02 से 06 मई तक रखी गयी है। बता दें कि निर्धारित समय पर शुल्क जमा नहीं करने की स्थिति में ऑनलाइन जमा हुए पंजीयन आवेदन पत्र को रद्द कर दिया जाएगा।