बिहार में शराबबंदी है लेकिन तस्कर कहां मानने वाले हैं। शराब तस्कर भी अब अजब-गजब का तस्करी करने का नया-नया फंडा निकाल रहे हैं। बक्सर (Buxar) के नावानगर (Navanagar) इलाके में कोरान थाना की पुलिस ने शराब तस्करी के विरुद्ध कोरानसराय पुलिस व एलटीएफ की संयुक्त कार्यवाई में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।
गुप्त सूचना मिली
कोरानसराय थाना (Koransarai Police Station) सह शराबबंदी नोडल पदाधिकारी जुनैद आलम को गुप्त सूचना मिली कि इलाके में कुछ लोगों द्वारा शराब का कारोबार किया जा रहा है। जिसके बाद एलटीएफ प्रभारी रामशंकर सिंह, एसआई गंगा दयाल ओझा व सहस्त्र बलों के साथ एक टीम का गठन कर कोरानसराय चट्टी स्थित एक दुकान में छापेमारी की गई। जहां से 4-5 पीस विदेशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। वहीं इन लोगों के निशानदेही पर नोडल अधिकारी जुनैद आलम के नेतृत्व में एलटीएफ टीम ने वासुदेवा बिंद टोली मेन रोड़ स्थित एक मकान में छापेमारी कर मौके से भारी मात्रा में जमीन के नीचे से विदेशी शराब को बरामद किया गया।
तीन तस्कर गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान जब जमीन को खोदा गया तो भारी मात्रा में शराब पाया गया। इस दौरान सतेंद्र कुमार नामक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीनों सगे भाई हैं तथा पत्थर का दुकान कर शराब के धंधे में संलिप्त थें। तीनो अभियुक्त चिकौड़ा गांव के निवासी सतेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार व एक अन्य है। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताते चलें कि बक्सर के कोरान सराय के सटे मुरार थाना इलाके में जहरीली शराब काण्ड में छह लोगों की दर्दनाक मौत के बाद बक्सर पहुँचे डीआईजी उपेन्द्र शर्मा ने बक्सर जिले के सभी थानेदार को सीधा रिपोर्ट शराब तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत करने का निर्देश दिया था। आज हुई पुलिस की बड़ी कार्यवाई से इलाके के शराब तस्करो में हड़कम्प मच गया है।