अवैध बालू उत्खनन एवं गैर कानूनी व्यापार के संबंध में आर्थिक अपराध इकाई पटना की विशेष टीम द्वारा संजय कुमार, तत्कालीन अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी (Sub-Divisional Police Officer)पैतृक आवास और पटना स्थित आवास की तलाशी की जा रही है। संजय कुमार के विरूद्ध अप्रत्यानुपातिक धनार्जन का काण्ड दर्ज किया गया है।
संदिग्ध भूमिका की बात
पटना की विशेष टीम द्वारा अवैध बालू उत्खनन की कार्यशैली, संदिग्धों, विचौलियों एवं राज्य तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी, कर्मियों की भूमिका का सत्यापन एवं आसूचना संकलन किया जा रहा था। इसी क्रम में रोहतास के तत्कालीन अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, श्री संजय कुमार का इस गैर कानूनी धंधे में संदिग्ध भूमिका की बात प्रकाश में आयी एवं उनके द्वारा आय से अधिक परिसम्पति अर्जित किये जाने के संबंध में सूचना भी प्राप्त हुई है।
अधिक परिसम्पति अर्जित किये जाने की पुष्टि
सत्यापन के क्रम में श्री कुमार द्वारा आय के ज्ञात वैध श्रोत से अधिक परिसम्पति अर्जित किये जाने के तथ्य की पुष्टि होने पर उनके विरूद्ध अप्रत्यानुपातिक धनार्जन के आरोप में आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-04 / 2022, दिनांक 07.02.2022, अन्तर्गत धारा 3(2) सह पठित घारा 3 (1)(b) भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम, 1988 यथा संशोधित 2008 दर्ज कर माननीय न्यायालय से तलाशी अधिपत्र प्राप्त कर आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस उपधीक्षकों के नेतृत्व में गठित विशेष टीमों द्वारा श्री कुमार के ग्राम-बसंतपुर चौगाई, थाना-मुरार, जिला-बक्सर स्थित पैतृक आवास एवं सूर्यविहार कॉलोनी-। आशियाना नगर, थाना-राजीवनगर, मौजा-खाजपुरा, जिला-पटना स्थित आवास में तलाशी ली जा रही है।