बिहार वासियों को पूर्वोत्तर भारत के सबसे बड़े पेप्सी प्लांट के बाद अब एथेनॉल प्लांट का तोहफा मिलने जा रहा है। 30 अप्रैल को सीएम नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करने वाले है। पूर्णिया के धमदाहा अनुमंडल के गनेशपुर परोडा में यह पहला एथेनॉल प्लांट बनाया गया है। इसे इंडियन बायोफ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा करीब 15 एकड़ जमीन पर बनाया गया है। जिसकी लागत 104 करोड़ है । इस प्लांट में प्रतिदिन 65 हजार लीटर एथेनॉल तैयार किया जा सकेगा।
प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार
इस प्लांट के शुरू हो जाने पर सीमांचल और कोसी क्षेत्र को लोगों को काफी लाभ होगा। जिससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा । बता दें कि इससे पहले गन्ने से एथेनॉल तैयार हो रहा था । वहीं इस प्लांट के शुरू हो जाने से मका और ब्रोकेन चावल से एथेनॉल तैयार हो सकेगा । कच्चा माल के लिए इसी इलाके से मक्का और ब्रोकेन रईस लिया जाएगा । जिससे किसान को फायदा होगा। मक्का से एथेनॉल प्राप्त कर लेने के बाद उसके बचे हुए सामग्री से पशु का आहार तैयार किया जाएगा। किसानों को मक्का के फसल की अच्छी कीमत भी मिलेगी, क्योंकि इस इलाके में मक्के की खेती बड़े पैमाने में की जाती है।
यह भी पढ़ें : – बरौनी में पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट का उद्घान