बिहार सरकार (Bihar Government) में रहे पूर्व मंत्री बीजेपी कोटे से सुरेश शर्मा (Suresh Sharma) ने वर्तमान में बीजेपी के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय (Ramsurat Rai) पर गंभीर आरोप लगाया है। पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि शहर को जलजमाव मुक्त करने के लिए जो प्लान तैयार किया गया था उस प्लान को भू माफियाओं से मिलकर वर्तमान भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने रोक दिया है।
राजनीतिक सरगर्मियां तेज
सुरेश शर्मा ने कहा कि मंत्री राम सूरत राय की सारी करतूतें हम जनता के सामने रखेंगे ताकि आने वाले समय में जनता जाने की मंत्री जी कैसे लोग हैं। पूर्व मंत्री के इस बयान के बाद एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बीजेपी के मंत्री के खिलाफ ही बीजेपी के पूर्व मंत्री ने मोर्चा खोल दिया है। साथ हीं साथ इतना कह दिया है कि किसी तरह मंत्री पद मिले इसको लेकर शहर क्षेत्र से चुनाव के समय मुझे हराने का काम किया गया ताकि हम हार जाए और वह मंत्री बन सके।
भू-माफियाओं से मिलकर षड्यंत्र
उन्होंने आगे कहा कि वे भू माफियाओं से मिलकर षड्यंत्र किए हैं। अब मुजफ्फरपुर की जनता समझ गई है। रामसूरत राय के करतूतों के कारण ही तो विधानसभा में भी आवाज उठी थी। उनके खिलाफ मेरे पास कागजी प्रमाण है। अगर वह हमारे दावे को जो कागजी प्रमाण के साथ है झूठला दें तो जितना कहेंगे हम उतना फाइन देंगे। पूर्व मंत्री ने यहाँ तक कह दिया कि मेरी बात झूठ निकली तो मैं संन्यास ले लूंगा। राजस्व मंत्री ने मुजफ्फरपुर के दर्द को नही समझा है। उन्होंने आगे कहा कि मेरी ईमानदारी के बारे में बिहार ही नहीं बिहार के बाहर के लोग भी जानते हैं।