बिहार को रविवार यानी की 15 सितंबर आज 4 नए वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी। इन चारों का ट्रायल रन किया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे। गया-नवादा-किऊल के रास्ते वाराणसी और देवघर के बीच चलने वाली वंदे भारत, दुमका होकर भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत, गया- हावड़ा के मध्य चलने वाली वंदे भारत ट्रेन और टाटानगर से गोमो के रास्ते पटना तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का आज शुभारंभ किया जाएगा।
सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री टाटानगर में ही 660 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। आज प्रधानमंत्री मोदी 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसमें टाटानगर-पटना, भागलपुर-दुमका-हावड़ा, ब्रह्मपुर-टाटानगर, गया-हावड़ा, देवघर-वाराणसी और राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन शामिल है।
बता दें कि पटना से टाटानगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का परिचालन 16 सितंबर से होगा और उसी दिन से इसकी बुकिंग भी शुरू होगी। 16 सितंबर से होगा और उसी दिन से इसकी बुकिंग भी शुरू होगी। वंदे भारत ट्रेन 450 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे 15 मिनट में पूरा करेगी। दानापुर रेल मंडल में वंदे भारत के स्वागत के लिए पटना जंक्शन पर कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम में सांसद, मंत्री, विधायक और रेलवे के अधिकारी मौजूद रहेंगे।