मामला भागलपुर (Bhagalpur) का है। जहां नवगछिया के ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता रामाशीष प्रसाद ने जदयू सांसद अजय मंडल पर अभद्र भाषा, गाली और ठेकेदार से पैसा वसूल सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। कार्यपालक अभियंता रामाशीष प्रसाद ने भागलपुर सांसद अजय मंडल को इस्तीफा देने की भी बात कही। कार्यपालक अभियंता रामाशीष प्रसाद ने कहा कि बीस वर्षों से जो काम बंद पड़ा था और रूका हुआ था उसे मैंने हीं शुरू करवाया है। इसके बाद भी भागलपुर सांसद लगातार डांटते फटकारते और जलील करते रहते हैं।
खुद का सम्मान गिरा कर मैं काम नहीं कर सकता
हालांकि सांसद ने अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताया है। वहीं ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता का कहना है कि सांसद ने मुझसे एक सड़क का नाम पूछा था। जिसके बाद उन्होंने मुझे फोन पर भद्दी गाली दी और जलील किया। ऐसे में खुद का सम्मान गिरा कर मैं काम नहीं कर सकता हूं। वहीं कार्यपालक अभियंता रामाशीष प्रसाद ने आरडीडब्लू विभाग के सचिव को अपना इस्तीफा देने की बात कही। कार्यपालक अभियंता का यहां तक कहना था कि सांसद ने पूरे भागलपुर के अभियंता को परेशान कर रखा है। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि मैं सांसद के हरकत से तंग आ गया हूं। सांसद कमीशन की बात करते हैं। वहीं उनके आदमी कार्यालय से भी रुपए की मांग करते हैं।
इस्तीफा देने की बात कही
कार्यपालक अभियंता ने कहा कि अब मैं इन सबों से परेशान हो गया हूं और मैं अपने पद से त्याग पत्र दे रहा हूं। वहीं कार्यपालक अभियंता ने कहा कि मैं इसकी शिकायत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से करूंगा ताकि सांसद अजय मंडल की जांच हो। वहीं सांसद ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत करने के बाद एक उड़नदस्ता की टीम जांच कर रही है।
सांसद ने लगे आरोप पर कहा
सांसद ने अपने ऊपर लगे आरोप पर कहा कि कार्यपालक अभियंता से सैदपुर-विशनपुर सड़क के बारे में पूछा था। जहां सड़क निर्माण का काम चल रहा था। इसी संबंध में पूछा कि वहां ग्रामीणों से शिकायत मिल रही है कि सड़क का काम गुणवत्ता मानक के अनुसार नहीं हो रहा है। शिकायत मिल रही थी कि पत्थर की जगह मिट्टी दी जा रही है। ग्रामीणों की शिकायत पर मैंने वाट्सअप पर जानकारी मांगी। इंजिनियर अच्छे से जवाब नहीं दे रहे थें तो मैंने उनसे अच्छे से बात करने को कहा जिस पर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि क्या कीजिएगा, जो करना है कर लीजिए। हालांकि अब देखना है कि सरकार इस पर क्या कदम उठाती है।
इसे भी पढ़ें :- बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे पटना, जानिए अपने इस्तीफे पर क्या कहा…