प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लोग प्रचंड गर्मी से परेशान हैं । बहरहाल लगातार पछुआ हवा के चलने से मौसम के तेवर बदले हुए हैं । मार्च में कल यानी रविवार को राजधानी पटना (Patna) का न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री दर्ज किया गया था जो कि सामान्य से छ: डिग्री सेल्सियस अधिक मापा गया है । शनिवार को तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में इस बात की आशंका जताई गई है कि अगले तीन दिनों में बिहार प्रदेश का तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस और बढ़ने की संभावना है। वहीं मौसम वैज्ञानिक का अनुमान है कि अगले 24 मार्च तक पटना के अलावा पूरे बिहार का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा। जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
चक्रवाती तूफान ने दी
अगर कल रविवार की बात करें तो पटना का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री दर्ज किया गया था, जो कि सामान्य से लगभग 5 डिग्री अधिक है। वहीं बंगाल की खाड़ी में साल का पहला चक्रवाती तूफान ने दस्तक दे दी है लेकिन पटना मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो इस तूफान का असर फिलहाल बिहार में देखने को नहीं मिलेगा। यह तूफान अंडमान निकोबार की तरह बढ़ता जा रहा है। कल इतवार दिन के एक बजे तक पटना का अधिकतम तापमान 36 डिग्री के ऊपर मापा गया था।वहीं प्रदेश में जिस प्रकार से गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है, उस अंदाजे से लग रहा है कि 31 मार्च तक आसमान से आग के गोले बरसेंगे।