पिछले कुछ समय से बिहार में विशेष राज्य के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को लगातार निशाने पर लेने वाले बीजेपी के अध्यक्ष संजय जयसवाल (President Sanjay Jaiswal) के सुर बदल गए हैं। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की प्रशंसा की है। संजय जायसवाल ने कहा है कि पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार को सबसे बड़ा समाजवादी नेता बताया है। यह वाकई में सही है। सीएम नीतिश कुमार ने समाजवाद का सबसे बड़ा उदाहरण पेश किया है।
नीतीश कुमार एक समाजवादी नेता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सीएम नीतीश कुमार की तारीफ किए जाने और उन्हें समाजवादी नेता कहे जाने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि नीतीश कुमार एक समाजवादी नेता हैं और परिवारवाद से उन्हें कोई मतलब नहीं है। इस दौरान उन्होंने जदयू से चल रहे तकरार को भी गलत बताया है। संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी और जदयू में कोई दूरी नहीं थी आज भी दोनों दल एक हैं इनमें कोई दूरी नहीं है।
यूनिफार्म सभी के लिए अनिवार्य
कर्नाटक हिजाब मामले पर बात करते हुए संजय जयसवाल ने कहा कि कुछ लोग देश का माहौल खराब करते हैं। यूनिफार्म सभी के लिए अनिवार्य है इसलिए इस पर विवाद नही करनी चाहिए। यह सभी स्कूली बच्चों के लिए लागू है। किसी भी स्कूल में यूनिफार्म इसलिए होता है कि बच्चें सब एक समान रहें और शिक्षा ग्रहण करें। बच्चे जाति धर्म से दूर रहें इसलिये स्कूल में यूनिफार्म बनाया जाता है। इस पर जानबूझ कर विवादों को खड़ा किया जा रहा है। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने स्कूलों में भगवा गमछा लेकर जाने को भी गलत बताया है।