बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) के मंत्री पद संभाले हुए 1 साल पूरे होने पर पटना के खादी मॉल (Khadi Mall) में एक कार्यक्रम को आयोजित किया गया इस दौरान उन्होंने बीते 1 साल में किए हुए अपने कार्य का रिपोर्ट बिहार की जनता के सामने प्रस्तुत किया।
कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता
उधोग मंत्री ने कहा कि आज हीं के दिन बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लिया था। आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार उधोग के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन मैंने उधोग विभाग का जिम्मा सम्भाला था। हिम्मत, मेहनत और नेक इरादे से काम शुरू किया जाए तो काम आगे चल कर बहुत बड़ा बन जाता है। कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता। बिहार में उधोग और रोजगार बहुत बड़ा विषय रहा है।
1,16,6,48 करोड़ रूपये नए उधोग लगाने के लिए
हमलोगों को जनता ने उधोग लगाने और रोजगार देने के लिए चुना है। बिहार के लोगों का पलायन न हो इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। हमलोगों ने चार इथेनोल प्लांट बनवा कर तैयार कर लिया है। जिसका उद्घाटन नीतीश कुमार बहुत जल्द करने वाले हैं। एक साल के अंदर 614 उधोग के इकाई कि स्थापना के लिए 36 हजार 9 सौ 6 करोड़ का प्रस्ताव मिला है। इस साल जनवरी में हीं 1,166,48 करोड़ रूपये नए उधोग लगाने के लिए स्वीकृति मिली है। बिहार के हर जिले में युवा उधमी के लिए सोलह करोड़ रूपया रोजगार के लिए उपलब्ध कराया गया है। जिसमें एक-एक लाभार्तीं दस से पन्द्रह लोगों को रोजगार दे सकेगा।