आज बिहार बोर्ड इंटर 2022 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. बिहार बोर्ड इंटर 2022 का रिजल्ट शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जारी किया। इंटर, साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी हुआ है। छात्र http://biharboardonline.bihar.gov.in/, www.results.biharboardonline.com और onlinebseb.in पर जाकर खुद परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। बिहार बोर्ड इंटर 2022 परीक्षा में इंटर के 80.15 प्रतिशत छात्र पास हो गए हैं। जिसमें विज्ञान में 83.7, कला में 79.53 फीसदी और कॉमर्स में 90.38 फीसदी छात्र-छात्रएं पास हुए हैं। गोपालगंज के संगम राज और कटिहार की श्रेया कुमारी ने आर्ट्स में बाजी मारी है। वहीं कॉमर्स संकाय में अंकित कुमार, बिनीत सिंह, पीयूष ने टॉप किया है. जबकि विज्ञान में शौरव कुमार व अर्जुन कुमार ने बाजी मारी है।
पीडीएफ फोर्मेट में भी
परीक्षा परिणाम http://biharboardonline.bihar.gov.in/, पर जाकर देखा जा सकता है। इसमें छात्र को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ रोल नंबर सबमिट करना होगा और परीक्षा का परिणाम तुरंत उपलब्ध हो जाएगा। इसे पीडीएफ फोर्मेट में भी डाउनलोड किया जा सकता है। अबकी बार 2022 में इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन जल्द किया गया और मूल्यांकन के 19 दिन के अंदर ही बिहार बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर रिकॉर्ड बना दिया है। मुजफ्फरपुर के L P.SHAHI COLLAGE की स्वाति ने साइंस में संयुक्त रूप से चौथा स्थान प्राप्त किया है।
जांच का काम 8 मार्च तक
बता दें कि बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2022 बीएसईबी द्वारा 1 से 14 फरवरी तक चला था, परीक्षा में 13.46 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। बिहार बोर्ड ने 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम 8 मार्च तक पूरा कर लिया था। वहीं टॉपर वेरिफिकेशन काम 15 मार्च को पूरा हुआ। पिछले पूरे तीन वर्षों से हर बार परीक्षा परिणाम मार्च महीने में ही जारी होता रहा है।
पिछले साल 78.04 प्रतिशत सफलता
बतातें चलें कि पिछले साल 2021 में बिहार बोर्ड 12वीं की रिजल्ट में कुल 78.04 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली थी। हालांकि यह रिजल्ट वर्ष 2020 की तुलना में 2.4 प्रतिशत कम था। वहीं 2021 में विज्ञान में 76.28 फीसदी, आर्ट्स में 77.97 फीसदी और कॉमर्स में 91.48 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। साइंस में सोनाली कुमारी ने 471 अंकों के साथ टॉप किया था। वहीं आर्ट्स में मधु भारती और कैलाश कुमार ने 463 अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप किया था जबकि कॉमर्स में सुगंधा कुमारी ने 471 अंकों के साथ टॉप किया था।