बिहार की राजनीति में सीएम नीतीश को लेकर लगातार अटकलों का दौर जारी है। राजद के इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश का पैदल जाना और तेज प्रताप का यह कहना कि खेला होगा और बिहार में हमारी सरकार बनेगी की चर्चा जोर पकड़ने लगी है। वहीं समझा जा रहा है कि सीएम नीतीश एकबार फिर राजद के साथ सरकार बनाने के समीकरण में लगे हुए हैं। हालांकि सीएम नीतीश ने यह कह कर विराम लगा दिया कि इफ्तार पार्टी में राजद और तेजस्वी ने सम्मान से बुलाया तो जाना ही पड़ा। कोई सम्मान आदर के साथ निमंत्रण दे तो जाना ही पड़ता है।
सीएम नीतीश के पास स्थायित्व नहीं
इन्ही सबों के अटकलों के बीच आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जब यह पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार फिर से आरजेडी के साथ आ सकते हैं? जिसे लेकर जगदानंद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमारी स्पष्ट राय है कि हम किसी ऐसे व्यक्ति के साथ नजदीकी क्यों बढ़ाएंगे? जिसमें स्थायित्व ना हो। जगदानन्द ने कहा कि जिसमें स्थायित्व ही ना हो उसके साथ कोई नजदीकियां क्यों बढ़ाएगा?
जदयू का विलय राजद में
इतना ही नहीं जगदानंद सिंह ने यह भी कह दिया है कि अगर नीतीश कुमार को आना है तो वह अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड का विलय आरजेडी के साथ कर लें। यह पूछे जाने पर कि आखिर आप नीतीश कुमार को विलय का ऑफर क्यों दे रहे हैं? आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर नीतीश कुमार यहां रहेंगे तो वह इधर-उधर नहीं करेंगे। जगदा बाबू ने कहा कि आपने देखा होगा कि जो इधर-उधर करता है उसे नाथ दिया जाता है।
यह भी पढ़ें : – राजद को लगा तगड़ा झटका, जगदानंद सिंह के छोटे बेटे ने ली जदयू की सदस्यता