बिहार की शोक कही जाने वाली कोशी नदी फिर से उफान पर है। हर साल की तरह से साल भी कहर बरपा रही है। खगड़िया जिले में कोशी नदी के जलस्तर में बारिश के बाद काफी वृद्धि हुई है। जिससे खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के इतमादी पंचायत स्थित गांधीनगर को कोशी नदी के कटाव की जद में आ गया है। जिसके वजह से प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर भी कटाव का शिकार बना गया। विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त हो गया है।
कटाव में विद्यालय क्षतिग्रस्त
कोशी नदी के बढ़े जलस्तर ने विद्यालय के भवन को जद में लिया। कटाव के कारण विद्यालय का भवन क्षतिग्रस्त हो गया है। विभाग का कहना है कि विद्यालय के नए भवन को बचाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। पुराना विद्यालय भवन कटाव की जद में आ गया था। तीन कमरे वाला भवन अब कटाव से पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर कोसी में समा रहा है। शुक्रवार की सुबह बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल-दो की ओर से यहां फ्लड फाइटिंग कार्य शुरू कर दिया गया है।
हेडमास्ट ने बताई ये बात
प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर के हेडमास्टर गोरेलाल का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2004-05 में यह भवन बनाया गया था। इस बाढ़- बरसात से पूर्व विद्यालय भवन से 40 फीट की दूरी पर नदी बह रही थी। उनका कहना है कि विद्यालय को बचाने के लिए कई बार विभागीय पदाधिकारी समेत बाढ़ नियंत्रण विभाग को त्राहिमाम संदेश भी भेजा गया, लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं निकला।