तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट हो रही है। उन्हें मारा और काटा जा रहा है। बर्बरता की सारी हदें पार कर दी जा रही है। इसके बाद वहां खौफ में आये बिहारी मजदूर जान बचाकर अब अपने घर लौटने लगे हैं। तमिलनाडु से बिहार लौट रहे मजदूरों के अनुसार वहां बहुत खराब माहौल है। बिहारियों पर चाकू से हमले कर रहे हैं। हमला करने वालों का कहना है कि तुम लोग यहां से बिहार चले जाओ।
खुलेआम चाकू से हमला
तिरुपुर से 2 दिन पहले लौटे जमुई के सिकंदरा धादौर गांव के श्रवण कुमार ने बताया कि वहां बहुत खराब माहौल है। बिहारियों पर चाकू से हमले कर रहे हैं। हमला करने वालों का कहना है कि तुम लोग यहां से बिहार चले जाओ। तमिलनाडु से बिहार पहुंचा अरमान ने बताया कि वहां खुलेआम बिहारियों को छुरा मारा जा रहा है। अरमान ने बताया उन लोगों को लगता है कि हमारी वजह से उनके रोजगार छीन रहे हैं। इस कारण हम बिहारियों को मारा जा रहा है।
तमिलनाडु पुलिस मारपीट की बात नकार रही
एक तरफ तमिलनाडु से लेकर बिहार पुलिस तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों से मारपीट की बात को नकार रही है वहीं दूसरी ओर वहां से लौट रहे लोग वहां की आंखों देखी बता रहे हैं। किसके दावों में सच्चाई है ये कह पाना मुश्किल है। इसपर सियासत भी जारी है। तमिलनाडु के डीजीजी ने वीडियो ट्वीट कर कहा है कि तिरुपुर में उत्तर भारतीय मजदूरों पर हमले की खबर महज अफवाह है। जिन दो वीडियो को उत्तर भारतीय मजदूरों पर हमला बताकर सर्कुलेट किया जा रहा है, वह दोनों फेक है।