स्थानीय निकाय कोटे से बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर काफी जद्दोजहद के बाद शनिवार को राजग के मुख्य घटक दल भाजपा और जदयू द्वारा सीट बंटवारे की घोषणा अवश्य कर दी गई है। लेकिन अब एनडीए (NDA) में नाराजगी भी उभर कर सामने आ रही है। एनडीए में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi) ने भी नाराजगी व्यक्त करते हुए बड़ा बयान दिया है।
घटल दलों के साथ निर्णय लेना चाहिए था
मांझी ने कहा कि जब गठबंधन है तो टिकट बंटवारे मिलजुल कर होना चाहिए था। कुछ भी निर्णय हो, एनडीए में चारों-पांचों घटल दलों के साथ निर्णय लेना चाहिए था। करते वहीं, जो फैसला होता, लेकिन सभी को विश्वास में लेकर सीट बंटवारे करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इसके लिए मन में थोड़ी तकलीफ है। मांझी ने कहा कि हम नहीं चाहते हैं एक सीट के लिए एनडीए में फूट हो। अब जो निर्णय हो गया है उसका हम स्वागत करते हैं। वहीं जब सवाल किया गया की वीआईपी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो जवाब में मांझी ने कहा कि इस विषय पर मुझे कुछ नही कहना।