बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin naveen) ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार (Ministry of Road Transport & Highways Government of India) के सचिव गिरधर अरमानी से मुलाक़ात की। जहां राज्य के विभिन्न नेशनल हाईवे (NH) परियोजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा किया। इस संबंध में नितिन नवीन ने बताया कि उक्त बैठक काफी सकारात्मक रहा और राज्य की कई लंबित परियोजनाओं के शीघ्र कार्यान्वयन अथवा उसमें गति लाने पर सहमति बनी है। इस क्रम में कोईलवर – बिहटा 4 लेन सड़क का निर्माण कार्य हेतु अभी तक निविदा नहीं आमंत्रत करने पर सचिव, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग द्वारा इसका कार्यान्वयन भारत सरकार से प्राप्त राशि से राष्ट्रीय उच्च पथ उपभाग के द्वारा कराये जाने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त लगभग 12000 करोड़ की लागत से निम्नलिखित योजनओं के कार्य की निविदा आमंत्रित कर दिनांक 30.06.2022 तक कार्य आवंटित करने का निर्णय लिया गया जिसमें -:
1 ) दानापुर – बिहटा एलिवेटेड पथ
2 ) अदलवारी – मानिकपुर पथ का 4 लेन चौड़ीकरण कार्य
3 ) मानिकपुर- साहेबगंज पथ के 4 लेन चौड़ीकरण का कार्य
4 ) साहेबगंज- अरेराज पथ का 4 लेन चौड़ीकरण कार्य
5 ) रामजानकी मार्ग के सिवान मशरख पथांश का 4 लेन चौड़ीकरण कार्य
6 ) बहादुरगंज – किशनगंज पथ का 4 लेन चौड़ीकरण कार्य
7 ) पटना रिंग रोड के मार्गरेखन पर शेरपुर – दिघवारा गंगा पुल का निर्माण कार्य शामिल है।
अदलवारी- मानिकपुर पथ में अवस्थित गंडक नदी पर पुल निर्माण
नितिन नवीन ने बताया कि चर्चा के क्रम में इस बात पर भी सहमति बनी कि अदलवारी- मानिकपुर पथ में अवस्थित गंडक नदी पर पुल निर्माण हेतु इसके मार्गरेखण का कार्य दिनांक 30.04.2022 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। नितिन नवीन ने बताया कि भारतमाला परियोजना -2 के तहत पूर्वांचल एक्सप्रेस का विस्तार बक्सर से भागलपुर भाया पटना तक करने पर भी सहमति बनी है। इसके पथ के 4 लेन चौडीकरण तथा अतिरिक्त सुल्तानगंज – देवघर कांवरिया गोरखपुर- सिल्लीगुड़ी एक्सप्रेसवे में राज्य के महत्वपूर्ण शहरों / पर्यटन स्थलों से सम्पर्कता प्रदान करने हेतु spur देने पर भी सहमति बनी है।
राज्य के विकास को भी गति
इसके अतिरिक्त आमस दरभंगा एक्सप्रेसवे से बोधगया एवं राजगीर को सम्पर्कता प्रदान करने के लिए spur देने पर भी सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त निर्णयों से जहां एक ओर राज्य के विभिन्न राष्ट्रीय उच्च पथ योजनाओं के निर्माण कार्य को गति मिलेगी वहीं दूसरी ओर इससे राज्य के विकास को भी गति मिलेगी। उन्होंने इस सकारात्मक निर्णय के लिए सचिव, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का आभार जताया एवं राज्य सरकार के स्तर से हर संभव सहयोग उपलब्ध कराये जाने के लिए आश्वस्त किया।