अरवल के कुर्था प्रखंड (Kurtha Block) स्थित बसंतपुर (Basantpur) गांव में एक ह्रदय विदारक घटना घटीl बताया जा रहा है कि अरवल के कुर्था प्रखंड स्थित बसंतपुर गांव में बिजली की करंट से एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हो गए हैंl जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंतपुर गांव निवासी सुरेंद्र यादव के भैंस के ऊपर बिजली की एलटी तार गिर गई।
युवक करेंट की चपेट में
जिसे बचाने के लिए राहुल कुमार आनन-फानन में बिजली की तार हटाने लगा। जिस दरम्यान युवक करेंट की चपेट में आ गया और उक्त युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। राहुल को बिजली की तार हटाते देख गांव के ही संतोष व दिनेश दौड़ते हुए राहुल को बिजली के करंट से हटाना चाहा। तभी वह दोनों भी घायल हो गए। वहीं में ग्रामीणों द्वारा तीनों युवकों को कुर्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिसमें चिकित्सकों ने राहुल कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि संतोष व दिनेश का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना पाते ही कुर्था थाने एवं मानिकपुर ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रही है।
Also Read This- दर्जनों कांड का फरार अपराधी गिरफ्तार