राजधानी पटना में ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन एसोसियशन (All Bihar Trend Librarian Association) के छात्रों ने पुस्तकालयाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर आज पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के पास प्रदर्शन किया। इसमें राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राएं मौजूद थें। वहीं साथ में बहाली में लगे रोक को लेकर पटना हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई। इस प्रदर्शन में छात्र व छात्राएं भी मौजूद थें।
बहाली प्रक्रिया अभी तक शुरू नही
आपको बता दें कि बिहार में लाइब्रेरियन के पद रिक्त हैं। जिसे लेकर अभ्यर्थी लगातार बिहार सरकार की ओर ध्यान आकर्षित किया गया। लाइब्रेरियन के खाली पदों की जानकारी भी दिया गया। इसके बावजूद इसकी बहाली प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुआ। सरकार के द्वारा कोई भी लाइब्रेरियन की बहाली नहीं निकाला जिसे लेकर आज पटना उच्च न्यायालय में पीआईएल दाखिल किया गया। एडवोकेट विशाल राणा ने बताया कि आज हमलोगों ने सरकार के खिलाफ एक याचिका दायर किया है। जिसकी जानकारी शिक्षा विभाग से लेकर मुख्यमंत्री तक ज्ञापन दे दिया गया है।