देशभर में बुधवार को भारत बंद है। इसी बीच पटना में आरक्षण मुद्दे पर विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया है। इस दौरान पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया। इस वक्त पुलिस ने SDM पर ही लाठीचार्ज कर दिया। इसी दौरान पटना सदर एसडीएम भी वहां प्रदर्शनकारियों को हटाने में लगे हुए थे। तभी एक पुलिसकर्मी ने गलती से उनपर भी लाठी चला दी।
दरअसल, भारत बंद के चलते बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बंध के दौरान पटना में बंद समर्थकों को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लोगों को काबू करने की कोशिश की लेकिन इसी बीच एसडीएम पर भी पुलिसवाले ने लाठी भांज दी। इसके बाद 3 पुलिसकर्मी एसडीएम को घेर कर चलते हुए नजर आए। बिहार के कई हिस्सों में भारत बंद का असर सुबह से दिखना शुरू हो गया था। पटना में बंद समर्थकों ने महेंद्रु अंबेडकर हॉस्टल के पास सड़क को जाम कर आगजनी की। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और शांति व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रहा है।
बता दें कि पटना में तैनात जिसपर पुलिसवाले ने लाठी चला दी वे एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर हैं। जानकारी के अनुसार, आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध के मुद्दे को लेकर पटना में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई। इन दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया। सड़क पर हो रहे प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित हो गया था, जिसे हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान पटना एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर पर भी पुलिस की लाठी चली। हालांकि पुलिस ने गलती से एसडीएम पर लाठी चला थी।
बता दें कि श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर श्रीकांत खांडेकर 2020 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें इससे पहले बिहार के नालंदा में असिस्टेंट कलेक्टर (अंडर ट्रेनिंग) के पद पर नियुक्त किया गया था. मसूरी में फेज 1- ट्रेनिंग प्रोग्राम के पूरा होने के बाद 2020 में उनकी नियुक्ति की गई थी। वह मौजूदा समय में पटना में एसडीएम पद पर कार्यरत हैं।