सिवान में aiaim नेता की हत्या पर बिहार की सियासत गर्मा गई है। गरमाई सियासी राजनीति के बीच बीजेपी ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्णन बिहार सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है इसलिए उनका मनोबल बढ़ गया है बिना किसी डर के राजनीतिक लोगों की भी हत्या करने से पीछे नहीं हट रहे है। उनके संरक्षक, उनके आका लालू का परिवार बैठा हुआ है।
वहीं, इस मामले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि सिवान में हत्या की घटनाएं दुखदाई है ,और इस मामले में सिवान जिला प्रशासन निरंतर अपराधियों की खोज में कार्रवाई कर रही है और लगातार छापेमारी हो रही है। राज्य सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है जिसने भी अपराध किया है उसे बक्शा नहीं जाएगा उसे, अपराधियों को जेल के सलाखों में भेजा जाएगा।