भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक़ अनवर (Tariq Anwar) आज एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे हैं। जहां सर्किट हाउस में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर कटाक्ष किया और कहा कि 5 राज्यों में होने वाला चुनाव का परिणाम वर्ष 2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में अपने हक में पेश होगा। एक दिवसीय दौरे पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक़ अनवर मुंगेर पहुंचे और किला परिसर स्थित सर्किट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थें।
बिहार के किसान परेशान
तारिक़ अनवर ने कहा कि आज पूरे बिहार में किसान परेशान हैं। पहले उन्हें 24 घंटा बिजली मिलती थी अब उसका समय घटा दिया गया है जिससे किसानों में असंतोष है। इसके अलावा किसान के धान कि खरीदगी सरकारी एजेंसियों के द्वारा नहीं किए जाने से किसानों में बेचैनी है। किसानों को पिछले दिनों खाद को लेकर काफी परेशानी झेलनी पड़ी इसलिए हम बिहार सरकार से खास कर मुख्यमंत्री से मांग करते है कि किसानों की समस्याओं को दूर किया जाए। जिससे किसानों के धान की खरीदगी समय पर हो सके जिससे किसानों को मदद मिल सके।
कांग्रेस पूरे दम खम के साथ चुनाव लड़ रही
उन्होंने आगे कहा कि अभी पांच राज्यों में जो चुनाव हो रहे है उसमें कांग्रेस पूरे दम खम के साथ चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस इस चुनाव में न सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी बल्कि सरकार भी बनाएगी। उन्होंने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा की जो सरकारें राज्य में हो या केन्द्र कि सरकार हो ये जुमलेबाज हैं। अब लोगों को समझ में आ रहा है की समस्या ज्यों की त्यों है।
भाजपा की सरकार में 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे
हमारी यूपीए की सरकार में हमलोगों ने 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया था और इनकी सरकार में 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे चले गए हैं। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बयान को गलत बताया। अबतक चन्नी द्वारा दिये बयान के बारे में जानकारी नहीं होने का दिया हवाला। उन्होंने कहा भारत में पूरे देश के लोग कहीं भी जा कर रोजी रोटी कमा सकते हैं ये उनका संवैधानिक अधिकार। उन्होंने कहा पलायन रोकने में बिहार और केंद्र दोनों राज्यों की सरकार नाकाम है। इसके लिए सीएम नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेवार बताया।