सीतामढ़ी (Sitamarhi) प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाजपट्टी संजीत कुमार के पटना स्थित आवासीय मकान ग्राम अब्दुल्लाचक बैरिया, थाना गोपालपुर में आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम द्वारा आज दिनांक 01.02.2022 छापेमारी की गई। संजीत कुमार पर आरोप है कि वह अपने पद का भ्रष्ट दुरूपयोग करते हुए आय के ज्ञात एवं वैध श्रोतों से काफी अधिक परिसंपत्तियां अर्जित की हैं।
भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम के तहत छापेमारी
सत्यापन के क्रम में संजीत कुमार द्वारा आय के ज्ञात श्रोत से अधिक परिसंपत्ति अर्जित किये जाने के तथ्य की पुष्टि होने पर इनके विरूद्ध आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 01/2022, दिनांक 31.01.2022 अंतर्गत धारा 13(2) सह पठित धारा 13(1) व धारा 13(1) बी भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम 1988 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्राथमिकता के अनुसार संजीत की कुल परिसंपत्ति का मूल्य 1,26,75,368/ रूपया पाया गया है, जो इनके आय के ज्ञात स्रोत्र से लगभग 96 प्रतिशत अधिक है।
अर्जित भूमि का अनुमानित मूल्य 11,11,32,000/ रूपया
संजीत कुमार द्वारा सेवा अवधि में पत्नी आरती कुमारी के नाम से थाना गोपालपुर जिला पटना में तीन कठ्ठा आवासीय भूखंड मिला है। जिस पर एक तीन मंजिला मकान बना हुआ है। पत्नी आरती कुमारी के नाम से धनरूअया थाना जिला पटना में दो कठ्ठा पन्द्रह धुर तथा दस कठ्ठा कृषि योग्य भूमि अर्जित किया है जिसका अनुमानित मूल्य 11,11,32,000/रूपया पाया गया है। जिसका बाजार मूल्य कई गुना अधिक है। प्राथमिकी में इनके भव्य तीन मंजिला मकान का निर्माण लागत 75 लाख रूपया अंकित किया है। जबकि उसकी वास्तविक लागत 2.5 करोड़ के आस-पास बतायी जाती है। कुमार के पास से जीवन बीमा निगम के विभिन्न पौलिसी में काफी राशि निवेश सम्बंधित कागजात प्राप्त हुआ है। तलाशी के क्रम में संकलित साक्ष्यों से इसमें बढोत्तरी की संभावना है।
प्राथमिकी में दर्ज अर्जित परिसम्पतियों का ब्यौरा
तलाशी के क्रम में कई बैंक खातों के पासबुक, जीवन बीमा निगम के 06 पौलिसी से संबंधित कागजात, एसबीआई/ आदित्य बिड़ला से सम्बंधित लाईफ इंश्योरेंस के कागजात, करीब 619746/ रूपये के आभूषण खरीद रशीद, 85 हजार नगद रूपये, 1.5 लाख के जेवरात एवं कई महत्वपूर्ण कागजात बरामद हुए हैं। ग्राम नरौनी स्थित पैतृक आवास में तलाशी के क्रम में 312 बोर की 40 ज़िंदा कारतूस बरामद हुए हैं। जिस सम्बन्ध में स्थानीय थाना में अलग से प्रातामिकी दर्ज की गई है। हालांकि तलाशी के क्रम में बरामद अभिलेखों जिनका सत्यापन नहीं हो सका है। उसके सम्बन्ध में आगे अनुसंधान के बाद जानकारी हो सकेगी।
- पटना स्थित आवासीय मकान ग्राम अब्दुल्लाच्क बैरिया, थाना गोपालपुर 2. ग्राम ननौरी, थाना- धनरूअया जिला पटना पैतृक आवास 3. सीतामढ़ी के कार्यालय एवं आवास में छापामारी की गई।