पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीति में सियासी पारा नीचे ऊपर हो रहा है। ऐसे में राजनीति गलियारे से एक फोटो सामने आई है। जो काफी चर्चा का विषय बन गया है। काफी समय बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और इनके पुराने सहयोगी आरसीपी सिंह एक साथ नजर आए। कहा जा रहा है कि महीनों बाद इन दोनों की मुलाक़ात हुई है। गौरतलब है कि कल जदयू की शाम में बैठ हुई थी। जिसमें बताया जा रहा था कि बैठक का मुख्य एजेंडा आरसीपी सिंह से ही जुड़ा है।
शादी समारोह में लंबे समय के बाद नजर आए
बता दें कि कल शुक्रवार को आरा में एक शादी समारोह में लंबे समय के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की मुलाकात हुई। यह शादी समारोह आरा के धनपुरा स्थित ग्रैंड रिसोर्ट में आयोजित थी। सीएम नीतीश के सुरक्षा अधिकारी हरेन्द्र सिंह के बेटे की शादी में दोनों पहुंचे थें। इस शादी के समय CM नीतीश कुमार और केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह एक ही सोफ़ा पर बैठे नजर आए। लेकिन दोनों नेताओं के बीच मंत्री अशोक चौधरी बैठे नजर आए. पूरी शादी में सभी की निगाहें केन्द्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री की ओर ही जा रही थी। ऐसे मे ये फोटो बहुत कुछ इशारा कर रही है की दोनों मे दूरियां साफ है।