जनता दरबार के बाद सीएम नीतीश ने मीडिया से बात करते हुए बिहार में पड़ रही गर्मी को हाई अलर्ट की स्थिति बतायी। सीएम नीतीश ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से गर्मी पड़ रही है वह बहुत ज्यादा है। आज भी बिहार के अन्य जिलों में तापमान 44 डिग्री के ऊपर है। नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग (health Department) समेत आपदा प्रबंधन एवं अन्य जरूरी विभाग को अलर्ट रहने को कहा है। वहीं दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर कहा कि प्रदेश में इसे लेकर सतर्क होने की जरुरत है। वहीं देश के कई जगहों पर कोरोना के मामले में बढ़ने पर कहा कि इसका मतलब यह नहीं कि किसी के आने-जाने पर प्रतिबन्ध लगाई जाए।
किसी प्रकार का विवाद ना हो इसका पूरा ध्यान
देश में अजान और नमाज पर उठे विवाद पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह सब पहले बहुत होता था। लेकिन यहां जब से हमें काम करने का मौका मिला है तब से हमलोगों ने आपस में किसी तरह का विवाद, झगड़ा, झंझट ना हो इसका पूरा ध्यान रखा है। अजान और नमाज पर उठे विवाद पर सीएम ने कहा कि इसके लिए हमलोगों ने लोगों को बहुत जागरूक किया है ताकि इसे बिलकुल समाप्त किया जा सके। वहीं उन्होंने कहा कि कुछ इधर-उधर थोड़ा बहुत हो जाता है इसकी चिंता न करें। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस प्रशासन को हमेशा सतर्क रखा जाता है। हर एक चीज पर पैनी नजर रखी जाती है।