बिहार निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। बिहार के बिजली उपभोक्ता (electricity consumer) को बिजली बोर्ड ने राहत देते हुए बिजली की दरों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं करने का निर्णय लिया है। प्रदेश में पुरानी दरों को लागू करने का ऐलान किया है। बिजली विभाग ने निर्णय लिया है कि किसी भी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं की बिजली दरों में 2022-23 वित्तीय वर्ष में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। बिहार विद्युत विनियामक आयोग (BERC) ने यह निर्णय लिया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में बिजली में कोई अतिरिक्त शुल्क के साथ-साथ बिजली शुल्क में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गयी है।
2021 में बिहार विद्युत विनियामक आयोग
बता दें कि इससे पहले पिछले साल 2021 में बिहार विद्युत विनियामक आयोग (Bihar Electricity Regulatory Commission) ने बिजली दरों में औसतन 0.63 फीसदी के इजाफे का ऐलान किया था। ये नई दरें एक अप्रैल से लागू हुई थी। नई दरें लागू होने के बाद शहरी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट 5 से 35 पैसे के बीच बढ़ोतरी हुई थी। एक अप्रैल से नई दरें लागू होने के बाद 0 से 100 यूनिट के बीच अब 6.10 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से जबकि 101 से 200 यूनिट के लिए 6.95 रुपये प्रति यूनिट चुकाना पड़ रहा है। वहीं 201 से 300 यूनिट के लिए 8.05 रुपये प्रति यूनिट की दर से चार्ज लग रहा ह। जबकि 300 यूनिट से ऊपर 8.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से चार्ज किया जा रहा है।