[Team Insider]: बिहार पुलिस सेवा (Bihar Police Service) से रियाटर हो चुके पुलिस कर्मी (Bihar police retired Personnel ) फिर से बहाल होंगे। इन सभी को संविदा (Contractual) पर अगले एक साल के लिए सेवा में लगया जाएगा। इस संविदा भर्ती में 1 अप्रैल, 2020 से 31 जुलाई 2021 तक के सेवानिवृत हुए सिपाही (Bihar police) से लेकर पुलिस निरीक्षक (Inspector) तक के कर्मियों को मौका मिलेगा।
एक साल के बाद सेवा होगा स्वतः समाप्त
इस के लिए बकायदा बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना (Bihar Police Headquarters Patna) से आदेश भी जारी किया जाएगा। जिस समय संविदा की निर्गत तारीख से मात्र एक वर्ष के लिए ही यह प्रभावी होगा। एक वर्ष के बाद यह स्वतः समाप्त हो जाएगा। एक महत्वपूर्ण बात ये भी है कि संविदा सिर्फ उसी पद के लिए किया जाएगा, जिस पद से संबंधित कर्मी सेवानिवृत्त हुए हैँ।