1857 स्वतंत्रता संग्राम की अलख जगाने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह के उपलब्धियों को याद करते हुए इस साल आजादी का अमृत महोत्सव भव्य रूप से मनाया जा रहा है। वहीं यह महोत्सव बिहार के भोजपुर जिला में 23 अप्रैल को आयोजित किया गाया है। हालांकि भोजपुर के जगदीशपुर के दुलौर मैदान में हो रहे विजयोत्सव समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भाग लेने बिहार आ चुके है। जिसके कारण पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमित शाह का स्वागत किया। वहीं सीएम के साथ पार्टी के अन्य बड़े नेता भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे।
बिहार में सरकार बनाएंगे
वहीं लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के एक बयान से सियासत गरमा गई है। उन्होंने साफ कहा है कि बिहार में हम सरकार बनाएंगे, खेल होगा। हमारी नीतीश जी से सीक्रेट बात हुई है। साथ ही तेज प्रताप ने यह भी कहा कि महागठबंधन टूटने के बाद हमने सीएम नीतीश कुमार के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा रखा था लेकिन अब उन्हें हमने एंट्री दे दी है। अब वह आए हैं तो सरकार भी बनेगी।
राजद में कोई पद खाली नहीं
वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि राजद में कोई पद खाली नहीं है। सीएम नीतीश को लेकर कहा कि जो दिमागी तौर पर असहज हो उस पर भरोसा करना मुश्किल है। वहीं नीतीश को कहा कि वह दंगाईयों के साथी हैं। जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार किस डाल पर कब उछल कर किधर बैठेंगे वह वही जानते हैं। उनका उछल कूद का क्या नतीजा निकलेगा वो कोई जानता ही नहीं जो स्थाई होता है जिसका एक मिशन होता है जो राज्यहित में सोचता है। दंगाइयों के साथ लंबे समय से रहने के बाद मैं नहीं समझता हूँ कि उनका मन और मस्तिष्क आम लोगों के प्रति गरीबों के प्रति सोचेगा।
तेजस्वी सीएम बनेंगे
तेज प्रताप ने कहा कि जगदानंद को ऐसी बयान से बचना चाहिए। सवाल के जवाब में कि जगदानंद ने मानसिक रूप से असहज किसे कहा जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि उनके बयान से आप खुद ही देख लीजिए की कौन असहज है और कौन रांची कांके जाने वाला है। जब हम बोल दिए कि सरकार बनाएंगे तो उन्हें खुश होना चाहिए कि तेजस्वी सीएम बनेंगे। गौरतलब है कि जगदानंद और तेज प्रताप में आए दिन आरोप-प्रत्यारोप होता रहा है।
इसे भी पढ़ें : – बिहार की राजनीति में बड़े उलटफेर की संभावना, सरकार बनाने का तेज प्रताप का दावा