Bihar Sarkari Naukri: बिहार के 28 जिला परिषदों में 15,610 पदों पर भर्ती निकाली गई है। पंचायती राज विभाग का कहना है कि जिला परिषदों में स्थायी व संविदा के आधार पर नियुक्ति की जानी है, इसमें 4,351 स्थायी पद हैं, जबकि 11,259 संविदा वाले पद शामिल हैं। स्थायी पदों पर नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग और बिहार कर्मचारी सेवा आयोग द्वारा की जानी है, इसके अलावा लेखापाल, तकनीकी सहायक, कार्यपालक सहायक-डाटा इंट्री ऑपरेटर, ग्राम कचहरी सचिव और ग्राम कचहरी न्यायमित्र की नियुक्ति जिलाधिकारी द्वारा गठित चयन समिति द्वारा की जानी है।
इससे पहले राज्य के 10 जिले अररिया, कैमूर, किशनगंज, मुंगेर, नालंदा, शिवहर, सुपौल, नवादा, बांका और वैशाली जिलों द्वारा संविदा वाले पदों पर नियुक्ति कर ली गयी है। अब बाकी 28 जिलों को इन पदों पर शीघ्र नियुक्ति का निर्देश दिया गया है। डीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जिला परिषद में संविदा पर बहाली की जायेगी।
पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि ‘जिला परिषदों द्वारा संविदा वाले जिन पदों पर नियुक्ति की जानी है, उसमें लेखापाल सह आइटी सहायक के 7070 पद, तकनीकी सहायक के 556 पद, कार्यपालक सहायक के 3 पद, ग्राम कचहरी सचिव के 1,400 पद और ग्राम कचहरी न्याय मित्र के 2,230 पद शामिल हैं। ‘