माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के छठे चरण के नियोजन का शेड्यूल जारी कर दिया है। पटना हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में शिक्षा विभाग ने नियोजन का शेड्यूल जारी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अर्थात एसटीइटी 2011 उत्तीर्ण सभी अप्रशिक्षित अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं जिन्होंने साल 2017-19 तक बीएड की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और आवेदन कर चुके हैं उन्हें दुबारा आवेदन देने की जरूरत नहीं है। जिन्होंने 2017-19 सत्र के पूर्व बीएड उत्तीर्ण किया है वह आवेदन नहीं कर सकेंगे।
जुलाई 27-28 तक नियुक्ति पत्र
अगर इस प्रकार का कोई आवेदन प्राप्त होता है तो इस पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जाएगा। वहीं चयनित शिक्षक अभियर्थियों को जुलाई 27-28 तक नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। इससे पहले 13 जुलाई से 16 जुलाई के बीच नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत और जिला परिषद के लिए मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान (जांच) किया जाएगा।
अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई थी
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले रिक्त पदों पर शिक्षक नियोजन के लिए जिला परिषद माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रमाण पत्र मिलान व जांच की प्रक्रिया पूरी की गयी थी। जहां माध्यमिक विद्यालय में नियोजन के लिए विषय वार 1065 व उच्च माध्यमिक के लिए विषय वार 61 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। फिर अचानक से सारी प्रक्रिया पर ग्रहण लग गया और अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई।