तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के 2 एम स्टैंड रोड स्थित आवास में रविवार की देर रात कुछ लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की थी। आवास पर पथराव भी किया गया था। आरोपियों ने युवा राजद के उपाध्यक्ष सृजन स्वराज (Srijan Swaraj) के साथ मारपीट की। सृजन स्वराज ने गौरव यादव पर हमले का आरोप लगाया है। वहीं इसी सम्बन्ध में तेजप्रताप ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपनी जान की सुरक्षा की मांग की है और गृह मंत्री को पत्र भी लिखा है।
Y श्रेणी सुरक्षा प्रदान
उन्होंने पत्र में लिखा है कि वर्तमान में मैं 2एम, स्ट्रैंड रोड़, पटना में निवासित हूं। पूर्व में मैं बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री के पद पर भी रह चुका हूं। प्रतिदिन मुझसे हजारों लोग मिलाने आते हैं। समय-समय पर मुझे राज्य के नक्सली क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों में जनता की समस्या के संबंध में भी जाना रहता है। विगत दिनों मेरे आवास पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हंगमा किया गया था एवं जान से मारने की धमकी दी गई थी। अतः सुरक्षा की दृष्टि से मुझे Y श्रेणी सुरक्षा प्रदान करने हेतु बिहार सरकार को आदेश देने की कृपा की जाए।
सचिवालय थाने में केस दर्ज
सृजन स्वराज ने बताया कि विधायक तेजप्रताप के आवास में गौरव अपने कुछ लोगों के साथ पहुंचा और जबरन आवास में घुसने की कोशिश की। इस दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इन्होंने पटना के सचिवालय थाने में केस दर्ज कराया है। अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस सुरक्षा की मांग की है।