पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के समाप्ति के बाद पांचो राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा राज्यों के एग्जिट पोल (Exit Poll 2022) आ गए हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक पांच राज्यों में से चार राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने के आसार दिख रहे हैं। वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि 10 मार्च को जब नतीजे घोषित किये जाएंगे तब ही पता चलेगा कि किसकी सरकार बनेगी।
सपा का 300 सीट का दावा
पांच राज्यों के एग्जिट पोल आने के बाद सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है। हालांकि एग्जिट पोल उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने को बता रही है। वहीं अखिलेश यादव एग्जिट पोल को नकारते हुए 300 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं। इस बीच बिहार में भी सियासत तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल को गलत बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की ही सरकार बनेगी।
प्रदेश में BJP की विदाई
तेजस्वी ने कहा कि जनता ने वोट दे कर बता दिया है अब बस औपचारिकता बाकी रह गया है। तेजस्वी ने कहा कि हमने लोगों में योगी सरकार के प्रति गुस्सा देखा है। जिसमें साफ संदेश था कि योगी की सरकार जाने वाली है और अखिलेश सीएम बनने वाले हैं। उत्तर प्रदेश में BJP की विदाई तय है। तेजस्वी ने कहा कि हमें लगता है कि गोवा, उत्तराखंड में भी कांग्रेस की सरकार आएगी, पंजाब में हो सकता है कि कड़ा मुकाबला हो लेकिन कहीं भी बीजेपी नजर नहीं आ रही है। पांच राज्यों के एग्जिट पोल पर तेजस्वी यादव ने कहा है कि एग्जिट पोल की लड्डू बीजेपी को खाने दीजिए पर जीत की असली लड्डू अखिलेश यादव हीं खाएंगे।