इस वक्त की बड़ी खबर जमुई से सामने आ रही है। जहां एक गांव में बाघ नजर आया है। जिसके बाद से उस गांव और आसपास के इलाके में हडकंप मचा हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर वनविभाग की टीम भी उस गांव में कैंप कर रही है। पूरे गांव में दर का माहौल बना हुआ है। वन विभाग की टीम ने लोगों को सचेत रहने और घर से ना निकलने की सलाह दी है।
गांव के लोगों में हडकंप
दरअसल, जमुई के सोनो थाना क्षेत्र स्थित अमेठीयाडीह गांव की ये घटना है। जहां गुरुवार को बाघ देखा गया था। लोगों का कहना है कि उन्होंने इस गांव के एक घर की छत पर बाघ देखा था। एक युवक ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद गांव के लोगों में दहशत का महौल है। वही गांव के निवासी मिथिलेश पंडित और नरेंद्र पंडित ने अपनी आँखों से बाघ को देखने का दावा किया है। ग्रामीण लाठी डंडे लेकर पहरेदारी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची और लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दे रही है।