भागलपुर (Bhagalpur) जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल (MLA Gopal Mandal) लगातार विवादों में घिरे रहते हैं। लगता है विवाद से उनका गहरा नाता है विवाद उनका पीछा ही नहीं छोड़ता। इस बीच विधायक गोपाल मंडल का एक डांस का वीडियो फिर से वायरल हुआ है यह वीडियो किसी शादी समारोह का है।
जमकर लगा ठुमका
समारोह में विधायक गोपाल मंडल ‘दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड’ गाने पर जमकर ठुमका लगा रहे हैं। वायरल वीडियो में विधायक के एक समर्थक भी मंच पर नजर आ रहे हैं। वीडियो किसी शादी समारोह का है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताते चलें कि इसके पूर्व भी विधायक के कई डांस का वीडियो वायरल हुआ है कभी बार बालाओं के साथ तो कभी बार डांसर के साथ या कहीं मंच पर जदयू विधायक गोपाल मंडल का वीडियो वायरल होना आम हो गया है। वहीं जब इस संबंध में विधायक से उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया।