जिले में मुजफ्फरपुर पुलिस (Muzaffarpur Police) और उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब और शराब कारोबारियों के खिलाफ निरंतर अभियान चला रही है। वहीं अब इसको और मजबूती से शराब कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर उत्पाद विभाग की टीम ड्रोन कैमरे (drone cameras) की मदद ले रही है।
अवैध शराब पर कार्रवाई
मामला बोचहा थाना क्षेत्र के डढ़िया एवं अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर की है। जहां मद्य निषेध अधीक्षक मुजफ्फरपुर के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जिले के 2 थाना क्षेत्रों से Drone camera का उपयोग कर बूढ़ी गंडक नदी के किनारे दियारा क्षेत्रों में अवैध चुलाई शराब पर कार्रवाई की गई। जिसमें जिला ALTF की टीम भी शामिल थी।
कच्चा माल बरामद
उत्पाद विभाग की टीम ने जब छापा मारा तो ड्रोन कैमरा के मदद से नदी किनारे जमीन में गाड़ कर छिपाया गया चुलाई शराब के निर्माण में प्रयुक्त होने वाला कच्चा माल बरामद हुआ। कच्चा माल घटना स्थल से निकाल कर उसे तुरंत विनष्ट किया गया। कुल 2500 लीटर के करीब किन्वित गुड़ को विनष्ट एवं करीब 50 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त किया गया एवं एक व्यक्ति की घटनास्थल से गिरफ्तारी की गई है। अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर से गिरफ्तारी हुई है।